राजधानी में पांच दिन से जारी बारिश ने खाली हो रहे बड़े तालाब को भरना शुरू कर दिया है। रविवार को रात तक 13.2 मिमी पानी बरसा। इसके बाद तालाब का जलस्तर आधा फीट बढ़कर 1651 फीट हो गया। यहां अब तक की बारिश में 15 दिन का पानी जमा हो चुका है। इससे भोपाल की 5.50 लाख की आबादी को आपूर्ति हो सकती है।
आधे फीट की बढ़त इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा है। पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सुनील श्रीवास्तवके अनुसार शहर में 7 मिलियन क्यूबिक फीट यानी एमसीएफटी पानी की बड़े तालाब से राेजाना खपत हाेती है। इस सीजन में बड़े तालाब का जलस्तर 1.30 फीट बढ़ चुका है। अभी फैलाव कम हाेने से करीब 100 एमसीएफटी पानी तालाब में पहुंचा है। इस लिहाज से यह 5.5 लाख अाबादी की 15 दिन की जरूरत पूरी कर सकता है। काेलार डैम में रविवार को जलस्तर 1.60 मीटर बढ़ा। यह इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक है। शनिवार तक जल स्तर 440 मीटर था। अब यह बढ़कर 441.60 मीटर हाे गया है। -पेज 13 भी पढ़ें
2 जुलाई 0.64 सेमी 1649.70
3 जुलाई 1.57 सेमी 1650.10
4 जुलाई 4.58 सेमी 1650.10
5 जुलाई 11.82 सेमी 1650.50
7 जुलाई 0.95 सेमी 1651.00
बैरागढ़, गांधी नगर, लालघाटी, वन ट्री हिल्स, थ्री ईएमई सेंटर, ईदगाह हिल्स, शहीद नगर, साजिदा नगर, नियामतपुरा, अमीरगंज, महेश नगर, जज कालाेनी, संजय नगर, पुरानी कोर्ट, पुरानी गल्ला मंडी, अरेरा हिल्स, मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल, राेशनपुरा, जवाहर चाैक, न्यू मार्केट, 45 बंगले, एमएलए क्वार्टर्स।वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि साेमवार काे बादल छाने के बाद दिन भर में कभी भी शहर में बाैछारें पड़ सकती हैं