सोमवार दोपहर एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक कन्हैयालाल की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया था, लेकिन परिजनों के पास रुपए न होने के कारण वे उसे ग्वालियर नहीं ले जा पाए। युवक ने मृत्यु पूर्व बयान में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने बताया कि कन्हैयालाल सोमवार दोपहर अमन की शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय गया था। लेकिन कार्यालय में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने एसपी से मिलवाने के बजाए उसे 4 बजे के बाद आने की बात कहते हुए वहां से जाने को कह दिया। कुछ समय तक यह युवक वहीं खड़ा रहा। इसके बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
कुछ दिन पहले दुबे परिवार की एक बाइक चोरी हो गई। संदेह अमन दुबे को कन्हैयालाल पर था। चोरी हुई बाइक की जानकारी लेने अमन इस युवक को पिछले चार दिनों से तलाश रहा था। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को लगने पर पूरा परिवार शनिवार देर रात अपने घर का ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां छुप गया। अमन की मारपीट से बचने के लिए युवक सोमवार दोपहर एसपी तिलक सिंह से शिकायत करने पहुंचा था।