लगातार 10 दिन से बारिश से भीग रही राजधानी में तीन दिन तक मानसूनी गतिविधि कम हाे सकती हैं। इसकी वजह है मानसूनी सिस्टम का पूर्वी उप्र की तरफ शिफ्ट हाेना। मौसम वैज्ञानिकाें ने कहा यदि लाेकल सिस्टम डेवलप हुअा ताे ही शहर के कुछ हिस्साें में बाैछारें पड़ सकती हैं। शहर में अब तक 289.8 मिमी बारिश हाे चुकी है।
बड़े तालाब के लेवल में 0.20 फीट अाैर बढ़ोतरी : बड़े तालाब का जलस्तर मंगलवार को 0.20 फीट अाैर बढ़ गया। अब यह बढ़कर 1652.40 फीट हाे गया है। साेमवार काे 1.20 फीट की बढ़ाेतरी हुई थी। तीन जुलाई काे सीजन में पहली बार लेवल 1649.70 से बढ़कर 1650.10 फीट हुअा था।