Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी…

हिमाचल के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी…

28
0
SHARE

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सरकार और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। भुंतर में अधिकतम तापमान 35.5, बिलासपुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हमीरपुर में 33.5, सुंदरनगर में 33.1, ऊना-कांगड़ा में 32.7, चंबा में 30.6, धर्मशाला में 30.2, सोलन में 30.0, नाहन में 27.4, शिमला में 24.5, कल्पा में 23.6 और केलांग में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मंगलवार रात को धर्मशाला में 43, खदराला में 40, सुजानपुर टीहरा में 28, नयनादेेवी में 26, बरठीं में 20, पच्छाद में 18, देहरागोपीपुर में 17, अंब-नाहन में 13, सोलन में 11, ऊना-कसोली में 10 और नादौन में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here