हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर बहुमंजिला इमारत गिरने से मलबे में अभी छह सेना के जवान दबे हुए हैं। एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है सोलन के एडीएम विवेक चंदेल ने बताया कि एक और जवान का शव निकाला गया है। मृतकों की संख्या अब नौ हो गई है। आठ जवानों समेत नौ की मौत हुई है। पांच लोग अब भी मलबे में दबे हैं। 17 सेना के जवान और 11 आम नागरिकों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।
सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर राहत कार्यों का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने धर्मपुर सीएचसी और एमएमयू अस्पताल में उपचाराधीन घायल सेना के जवानों का हाल जाना और बातचीत भी की। मौके पर मौजूद अफसरों को रेस्क्यू के लिए निर्देश भी दिए। घायल जवान सुरजीत ने बताया कि वह ढाबा में खाना खा रहे थे तो आचानक धरती हिली ओर एकदम से पूरी इमारत गिर गई। इसके बाद उन्हें कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि उनके साथ 30 आर्मी के जूनियर ऑफिसर व चार आर्मी जवान शामिल थे। सभी डगशाई बटालियन के जवान हैं और रविवार का दिन होने के कारण सभी ने लंच बाहर करने का प्लान बनाया था। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दे गई है