Home Una Special बाढ़ ने गारनी खड्ड में तोड़े तटबांध….

बाढ़ ने गारनी खड्ड में तोड़े तटबांध….

39
0
SHARE

ऊना। भारी बरसात के चलते गारनी खड्ड में लगाए तटबांध कई जगहों से टूट गए हैं। खड्ड में पानी के बहाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई जगहों से एप्रिन ही गायब हो गए हैं। तटबांधों को हुए नुकसान की सूचना के बाद चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर सिंह चौधरी ने मौके पर आकर निरीक्षण किया।

विधायक ने गारनी खड्ड में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त तटबांधों को जल्द ठीक करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। गारनी खड्ड के नजदीक स्थापित उद्योगों के नजदीक अत्यधिक कटान के मामले में फौरी राहत और जल्द कदम उठाने के निर्देश देते हुए यहां प्रारंभिक चरण में डोजर से मिट्टी फेंककर बचाव के निर्देश दिए। पंचायत समिति अंब के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि तेज बरसात से कई जगहों पर तटबांधों को नुकसान हुआ है।

इनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गारनी खड्ड के किनारे बसे लोगों और उद्योगों को नुकसान हो सकता है। इसकी सूचना विधायक को दी है। विधायक ने मौके का निरीक्षण करके संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here