सातवां वेतनमान न मिलने से नाराज गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स 17 जुलाई को हड़ताल पर रह सकते हैं। इससे इनसे संबद्ध अस्पतालों में मरीजों को परेशानी उठाना पड़ सकती है। इन डॉक्टरों ने सरकार को हड़ताल टालने के लिए दो दिन का वक्त दिया है।
मांगों का निराकरण नहीं होने पर वे 17 जुलाई और इसके बाद 24 से लेकर 26 जुलाई तक सामूहिक अवकाश (हड़ताल) पर रहेंगे। 10 अगस्त को प्रदेशभर के 13 मेडिकल कॉलेज के 3 हजार 300 डॉक्टर्स की भी एक साथ सामूहिक इस्तीफे देने की योजना है। डॉक्टरों की हड़ताल से हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की ओपीडी प्रभावित होगी, ऑपरेशन टालना पड़ेंगे। वार्ड में डॉक्टर्स के राउंड नहीं होगे। इस दौरान वर्तमान में चल रहीं नीट यूजी की काउंसलिंग दोपहर एक बजे के बाद शुरू होगी।