भोपाल में तीन साल के एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चा रविवार शाम को घर के बाहर चॉकलेट लेने गया था, उसके बाद से वह लापता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम को इलाके में एक कार घूम रही थी। आशंका है कि कार सवार लोगों ने ही बच्चे को अगवा किया है। अगवा बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने पांच टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस ने बताया कि कोलार में बैरागढ़ चीचली इलाके में रहने वाले किसान विपिन मीणा का बेटा वरुण (3) रविवार शाम से लापता है। अपहरण का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। फिलहाल, बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
सोमवार को सुबह पूर्व मंत्री और विधायक रामेश्वर शर्मा ने अगवा किए गए बच्चे के घर गए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही पुलिस अधिकारियों से बच्चे की खोजबीन के बारे में जानकारी ली।
बच्चा जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास तलाश की। लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो एफआईआर दर्ज कराई। टीआई अनिल बाजपेयी ने बताया कि बच्चे की तलाश जारी है, हम सभी बिंदुओं पर काम कर रहे हैं। संदिग्ध कार की जानकारी भी सामने आई है, उसकी भी तलाश की जा रही है।