फरवरी में वायुसेना का मिराज-2000 बेंगलुरु में क्रैश हो गया था, इस हादसे में स्कवाड्रन लीडर समीर अबरोल की मौत हो गई थी. अब उनकी पत्नी गरिमा अबरोल एयरफोर्स को ज्वाइन करेंगी. गरिमा ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड का एग्जाम क्रैक कर लिया है. रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने ट्वीट कर इस बारे में बताया और साथ ही गरिमा के हौसले की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, “सभी महिलाएं एक सी नहीं होती हैं, कुछ आर्मड फोर्स के जवानों की पत्नियां होती हैं.”
गरिमा अबरोल पहले दुंदिगल वायुसेना एकेडमी ज्वाइन करेंगी, और फिर वो 2020 में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेंगीं. बता दें कि बेंगलुरु में हुए हादसे में दो पायलट स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल और स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की मौत हो गई थी. ये हादसा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरपोर्ट पर हुआ था.फरवरी में हुए हादसे के बाद गरिमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था, जो काफी वायरल हुआ था. इस पोस्ट में उन्होंने हादसे के लिए पुराने एयरक्राप्ट और सरकारी रवैये को जिम्मेदार बताया था. तब इस पोस्ट को काफी लोगों ने शेयर किया था.