मुंबई स्थित डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिर गई है. इस बिल्डिंग में करीब 40 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है. एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुईं. फायर टेंडर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. हादसे के बाद आस-पास के लोग व एडीआरएफ की टीम बचावकार्य में जुटे हुए हैं. जख्मी लोगों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुला लिया गया है. आला अधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं
डोंगरी में मंगलवार सुबह 11:40 के आस-पास 4 मंजिला इमारत गिरी है. यह इलाका काफी संकरा है. यहां के स्थानीय लोग मिलकर चेन बनाए हुए हैं और मलबे को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह बिल्डिंग करीब 80 साल पुरानी है. बचाव के लिए एनडीआरफ की दो टीमें भेजी गई हैं.