अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दो अगस्त से अयोध्या मामले की नियमित सुनवाई शुरू होगी. मौजूदा पांच जजों की बेंच ही सुनवाई करेगी, फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है. दो अगस्त को सुनवाी की पूरी रूपरेखा तय करेगा. कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी से 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. कोर्ट के आदेश को सभी पक्षों को मानना पड़ेगा.
कुछ पक्षकारों ने बातचीत के ज़रिये हल निकालने की कोशिशों के शुरुआती परिणाम को ठोस नहीं माना था. पक्षकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो अपील की थी उसमें कहा था कि अगर बातचीत के लिए और वक्त दिया गया तो समय बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं होगा. कोर्ट ने पिछले सप्ताह की सुनवाई में ही कह दिया था कि अगर मध्यस्थता प्रक्रिया को जारी रखना ज़रूरी नहीं लगा तो 25 जुलाई से नियमित सुनवाई शुरू हो जाएगी. अयोध्या में जमीन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है कुछ समय पहले कोर्ट ने मध्यस्थों का एक पैनल बनाया था.