Home हिमाचल प्रदेश हजारों विद्यार्थियों को राहत, एचपीयू शिमला ने लिया ये बड़ा फैसला…

हजारों विद्यार्थियों को राहत, एचपीयू शिमला ने लिया ये बड़ा फैसला…

28
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए, बीएससी, बीकॉम और बीसीए-बीबीए की अधूरी डिग्री पूरा करने का विशेष मौका प्रदान किया है। एचपीयू की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। 31 मई को हुई विवि कार्यकारी परिषद की बैठक में लाए प्रस्ताव में कुछ बदलाव के बाद अब यूजी छात्र-छात्राओं को डिग्री पूरी करने को मौका दिया है। विवि कुलसचिव घनश्याम चंद ने बताया कि इससे कोर्स के वर्ष 2000 से 2012-13 सत्र तक के ऐसे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे, जो तय समय में डिग्री पूरा नहीं कर सके। इन छात्र-छात्राओं को पांच हजार प्रति वर्ष फीस चुकाने पर मार्च 2020 में पुराने पाठ्यक्रम में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

वहीं प्रोफेशनल कोर्स बीसीए और बीबीए के वर्ष 2000 से 2013-14 पाठ्यक्रम में पंजीकृत अधूरी डिग्री वाले छात्र-छात्राओं को पुराने 2013-14 के पाठ्यक्रम के अनुसार सितंबर 2019 में परीक्षा पास करने का मौका मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये प्रति सत्र/वर्ष के हिसाब से फीस चुकानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here