Home मध्य प्रदेश BJP नेता के कार शोरूम में ईओडब्ल्यू ने पकड़ी लाखाें रुपए की...

BJP नेता के कार शोरूम में ईओडब्ल्यू ने पकड़ी लाखाें रुपए की परिवहन कर चोरी..

36
0
SHARE

 ईओडब्ल्यू ने भाजपा नेता प्रतीक जैन के कार शोरूम सागर ऑटो टेक प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारकर लाखों रुपए की परिवहन कर चोरी पकड़ी है। यह रकम बढ़कर करोड़ों में भी हो सकती है। स्कोडा कंपनी के इस शोरूम में वाहनों की कीमत कम बताकर परिवहन कर चोरी किए जाने की बात उजागर हुई है। इस मामले में अब जीएसटी की भी जांच की जाएगी।

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि करीब सौ वाहन बेचने एवं उसमें अधिकांश के कम दाम बताकर परिवहन कर चोरी करने की बात सामने आई है। इसमें कार खरीदने वाले को ज्यादा दाम की इनवाइस दी गई और परिवहन कार्यालय में कम मूल्य की इनवाइस दी गई।

शहडोल के शुभम अरोरा को स्कोडा कैडियक कार का 36 लाख 34 हजार 990 रुपए का इनवाइस दिया गया, लेकिन उसके रजिस्ट्रेशन के लिए जो इनवाइस परिवहन विभाग को भेजा गया उसमें कार की कीमत 27 लाख बताई गई। इस तरह से 9 लाख 34 हजार 990 रुपए कम बताकर  84 हजार रुपए की कर चाेरी की गई। गोटेगांव के राहुल राज जैन को स्कोडा रैपिड कार 12 लाख 30 हजार रुपए में बेची गई, लेकिन इसका परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन 8 लाख 31 हजार रुपए बताकर कराया। करीब 3 लाख 48 हजार रुपए कार का मूल्य कम बताया गया। इसमें 31 हजार 355 रुपए की कर चोरी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here