Home Bhopal Special 32 जिलों में बिजली गिरने की ऑरेंज चेतावनी…

32 जिलों में बिजली गिरने की ऑरेंज चेतावनी…

34
0
SHARE

मौसम विभाग ने राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान गरज चमक के बीच कई स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में रविवार को शाम और रात को हल्की बारिश के दौरान बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 व्यक्ति घायल हुए हैं

बिजली गिरने से मरने वालों में रतलाम जिले में 3 तथा उज्जैन, झाबुआ, मुरैना और श्योपुर में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र के ग्राम टिकबेहट में वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़े एक ही परिवार के आठ लोग घायल हुए हैं। बिजली गिरने से हुई मौतों और घायलों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को मौसम विज्ञान भोपाल केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के करीब 32 जिलों में गरज चमक के दौरान बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, जिलों में इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, अनूपपुर, शहड़ोल एवं डिंडाेरी शामिल हैं।

बिजली गिरने के पुर्वानुमान के संदर्भ में प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर के उप महानिदेशक एमएल साहू ने बताया कि आईआईटीएम पुणे ने हाल ही एक नया उपकरण बनाया है, जो गरज चमक की स्थिति बनने पर बिजली गिरने की संभावनाओं की जानकारी देता है। मौसम विभाग में इसका उपयोग जून महीने से होने लगा है।

एमएल साहू ने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में बिजली तभी गिरती है जब गरज चमक की स्थिति बनती है । उन्होंने कहा कि मौसम विभाग जनहित में गरज चमक के दौरान बिजली गिरने की संभावना की चेतावनी जारी करने लगा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में गरज चमक के दौरान जिन जिलों के बारे में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, वहां जरुरी नहीं है कि सभी जगह बिजली गिरे, लेकिन कहीं कहीं गिर भी सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here