बैंक कर्मचारी विपिन कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब बैंक के पास एक दिल्ली नंबर की कार में दो युवक आए। वे एटीएम के पास खड़े हो गए। एक युवक एटीएम के अंदर और दूसरा बाहर खड़ा था। विपिन को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उसने बैंक के अंदर जाकर सीसीटीवी में उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखा। इसके विपिन ने एटीएम के अंदर खड़े युवक से जाकर पूछताछ की। वे बैंक कर्मी विपिन के सवालों का जवाब न दे पाया। इस पर विपिन का शक बढ़ गया। उसने युवक की जेब में हाथ डाला तो उसमें से 4 अलग-अलग लोगों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। स्थिति को बिगड़ते देख बाहर खड़ा युवक कार में सवार होकर भाग गया। एटीएम के अंदर खड़े युवक को विपिन ने पकड़ कर लिया। उसने मामले की सूचना संतोषगढ़ पुलिस चौकी में दी।
पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। डीएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने बैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएम में संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी विनोद कुमार पुत्र सोनी राम निवासी गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार हरियाणा को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।