Home Una Special ATM में संदिग्ध गतिविधियां करते युवक पकड़ा…

ATM में संदिग्ध गतिविधियां करते युवक पकड़ा…

36
0
SHARE

बैंक कर्मचारी विपिन कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब बैंक के पास एक दिल्ली नंबर की कार में दो युवक आए। वे एटीएम के पास खड़े हो गए। एक युवक एटीएम के अंदर और दूसरा बाहर खड़ा था। विपिन को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उसने बैंक के अंदर जाकर सीसीटीवी में उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखा। इसके विपिन ने एटीएम के अंदर खड़े युवक से जाकर पूछताछ की। वे बैंक कर्मी विपिन के सवालों का जवाब न दे पाया। इस पर विपिन का शक बढ़ गया। उसने युवक की जेब में हाथ डाला तो उसमें से 4 अलग-अलग लोगों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। स्थिति को बिगड़ते देख बाहर खड़ा युवक कार में सवार होकर भाग गया। एटीएम के अंदर खड़े युवक को विपिन ने पकड़ कर लिया। उसने मामले की सूचना संतोषगढ़ पुलिस चौकी में दी।

पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। डीएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने बैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएम में संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी विनोद कुमार पुत्र सोनी राम निवासी गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार हरियाणा को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here