Home Uncategorized द लॉयन किंग की कमाई 75 करोड़ के पार..

द लॉयन किंग की कमाई 75 करोड़ के पार..

29
0
SHARE

डिज्नी की फिल्म द लायन किंग बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. 19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने सात दिनों के अंदर 75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने छठवें दिन भी 6.25 करोड़ कमाए हैं.

इसके साथ ही फिल्म द लायन किंग ने टोटल 75.92 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं 12 जुलाई को रिलीज ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 भी थिएटर्स पर मजबूती बनाए हुए है. फिल्म ने दो हफ्तों में 100 करोड़ की क्लब में एंट्री ले ली.

दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर द लायन किंग के बुधवार 25 जुलाई के कलेक्शन को साझा किया है.द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण को लोगों का अच्छा अटेंशन मिल रहा है. जहां शाहरुख खान की आवाज में मुफासा और आर्यन खान की आवाज में सिम्बा को लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं श्रेयस तलपड़े की आवाज में टीमोन और पुंबा की आवाज में संजय मिश्रा की आवाज को भी ऑडियंश का अच्छा फीडबैक मिला है. फिल्म के पहले हफ्ते के बिजनेस को देखें तो द लायन किंग ने शुक्रवार यानी 19 जुलाई को 11.06 करोड़, शनिवार को 19.15 करोड़, रविवार को 24.54 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़, मंगलवार को 7.02 करोड़ का बिजनेस किया था.

वहीं सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सुपर स्ट्रॉन्ग साबित हो रही है. मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित सुपर 30 को लोगों का जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है. फिल्म के सब्जेक्ट को देखते हुए इसे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अब दिल्ली में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन बताई थी. बुधवार यानी 25 जुलाई तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 110.68 करोड़ हो चुका है.उन्होंने कहा कि फिल्म भारत, गली बॉय और केसरी से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

बहरहाल, द लायन किंग और सुपर 30 दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर दे रही है. अब ये देखना मजेदार होगा कि इस हफ्ते 26 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के सामने ये दोनों फिल्में कितना टिक पाती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here