राज्यपाल लालजी टंडन रविवार दोपहर विशेष विमान से भोपाल पहुंच गए। यहां उनका स्वागत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने किया। लालजी टंडन 29 जुलाई को मध्यप्रदेश के 23वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथग्रहण समारोह सुबह 11 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
पार्षद से लेकर राज्यपाल तक का सफर करने वाले लालजी टंडन को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी माना जाता रहा है। लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।
जानें प्रदेश के नए राज्यपाल के बारे में-
- लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वह भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 2009 में राजनीति से संन्यास लेने के बाद वो लखनऊ से 2009 में लोकसभा सांसद चुने गए थे।
- उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
- इनका राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ। टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे।
- मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में वह नगर विकास मंत्री रहे। कुछ दिनों तक वह प्रतिपक्ष के नेता भी रहे।
- लालजी टंडन ने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जारी जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था।
- मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे हैं।