कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी तीन दिन पुरानी सरकार का बहुमत सोमवार को विधानमसभा में हासिल कर लिया. येदियुरप्पा ने कम संख्या बल वाली विधानसभा में एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश किया जिसमें कहा गया कि सदन को उनके नेतृत्व वाली सरकार में भरोसा है. अपनी टिप्पणी में येदियुरप्पा ने कहा कि वह ‘प्रतिशोध की राजनीत’ में लिप्त नहीं होंगे और वह ‘भूलने एवं माफ करने के सिद्धांत’ में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र पटरी से उतर चुका है और उनकी प्राथमिकता इसे वापस पटरी पर लाने की है. भाजपा के विश्वास मत आसानी से हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार द्वारा 17 बागी विधायकों को रविवार को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 225 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या घट कर 208 रह गई.
कर्नाटक: कांग्रेस विधायक दल की विधानसभा में बैठक शुरू. कांग्रेस के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं. कर्नाटक: बेंगलुरु में विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने से पहले मंदिर में की पूजा. कर्नाटक: बी बस्वाराज, एनटीबी नागराज और एसटी सोमाशेखर सहित पांच अयोग्य कांग्रेस विधायक बेंगलुरु लौट गए हैं. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस-जेडीएस सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाई थी. इसके बाद ही बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में राज्य में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आई.