Home स्पोर्ट्स MS धोनी के देशप्रेम को वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया सैल्यूट..

MS धोनी के देशप्रेम को वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया सैल्यूट..

37
0
SHARE

वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड  के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से ही अटकलें लगने लगी थीं कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि धोनी ने इस पर कुछ कहने के बजाय खुद को दो महीने के लिए अनुपलब्ध करार दिया. वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा की गई तो फैंस इस बात के इंतजार में थे

कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद धोनी के भविष्य को लेकर कुछ कहेंगे लेकिन उन्होंने भी इस मसले पर चुप रहना ही बेहतर समझा. हालांकि उन्होंने कहा कि धोनी टैरिटोरियल आर्मी  के पैराशूट रेजीमेंट में सेवाएं देंगे. धोनी ने वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्‍ध बताया है. टैरिटोरियल आर्मी में धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद संभाल रहे हैं. धोनी के इस फैसले की गौतम गंभीर, कपिल देव सहित कई क्रिकेटरों ने सराहना की है, इसमें वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शामिल हो गए हैं.

वर्ल्डकप में विकेट लेने के बाद अपने ‘खास सैल्यूट’ के चलते चर्चा में आए तेज गेंदबाज कॉटरेल ने ट्विटर पर धोनी के लिए एक भावुक संदेश लिखा और देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने के लिए उनकी सराहना की. अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉटरेल ने लिखा कि यह आदमी क्रिकेट के मैदान पर प्रेरणा देता है. साथ ही वह अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी प्राथमिकता देता हैगौरतलब है कि सेना में अपनी ड्यूटी के दौरान धोनी विक्टर फोर्स के एक हिस्से के रूप में कश्मीर घाटी में यूनिट के साथ रहेंगे.

धोनी के अनुरोध पर उनकी ड्यूटी गश्त, गार्ड और पोस्ट पर लगाई गई है. शुक्रवार को आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने को बताया कि MS धोनी सेना के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार थे. किसी भी अन्य सैनिक की तरह धोनी भी एक रक्षक की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, ‘जब भारत का नागरिक सैन्य वर्दी को पहनता है तो उसे उस कार्य को पूरा करने के लिए भी तैयार रहना होगा जिसके लिए वर्दी उसे सौंपी गई है. एमएस धोनी ने अपना बुनियादी प्रशिक्षण लिया है और हम जानते हैं कि वह सक्षम होकर अपना कार्य पूरा करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here