मौसम विभाग की चेतावनी के बीच हिमाचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह से शिमला, कांगड़ा सहित अन्य भागों में बारिश हो रही है। विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की चेतावनी की गई है।
विभाग ने आज कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। भारी बारिश से सेब तुड़ान पर असर पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।
सरकार को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बारिश से राज्य में करीब 50 सड़कें बंद रहीं। ऊना में अधिकतम तापमान 35.2, सुंदरनगर-भुंतर 32.0, कांगड़ा 31.4, चंबा 30.3, नाहन 29.7, सोलन 28.0, धर्मशाला 27.2, कल्पा 24.4, केलांग 23.2, शिमला 22.0 और डलहौजी में 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ