उन्नाव गैंगरेप कांड की पीड़िता का परिवार पीड़िता के चाचा की जेल से रिहाई के लिए धरने पर बैठ गया है. लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के बाहर परिवार धरने पर बैठा है. परिवार के लोगों ने लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है. इस बात की पुष्टि हाईकोर्ट में उनके वकील ने भी की है. रायबरेली में हुई दुर्घटना के बाद उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही हादसे में जख्मी वकील की भी हालत नाजुक है. दूसरी ओर यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी हादसे की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.
रायबरेली में हादसे के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई मनोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो गया है. इस मामले में 10 नामजद और 15 से 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज क्या गया है. सभी पर हत्या, हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा किया है. पीड़िता के साथ हादसे के बाद विधायक कुलदीप सेंगर का परिवार लापता है. उन्नाव के माखी में घर पर ताला लटका हुआ है. परिवार कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसा हुआ या साजिश रची गई इसकी जांच हो रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. आईजी रेंज एसके भगत भी रात में उन्नाव पहुंच गए हैं. यूपी के डीजीपी उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया.