महिला सुरक्षा की दृष्टि से पॉक्सो कानून को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को एक पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर के विमोचन के बाद संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग और शहर की युवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा डिजाइन किए पोस्टर में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों से बचने और अपराधों पर रोकथाम करने जैसी घटनाओं के लिए पुलिस के इमरजेंसी संपर्क नंबर लिखे गए हैं। इन नंबरों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह पहल की है।
संभागायुक्त ने बताया कि दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद विभाग को महिला सुरक्षा के लिए फंड आना था, लेकिन पैसे की कमी के कारण विभाग महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगने वाले ऑटो रिक्शा और सार्वजनिक स्थानों पर पैनिक बटन नहीं लगा पा रही है। संभागायुक्त के मुताबिक यह पैनिक बटन लगने के बाद महिलाएं कहीं से भी बटन को दबाएंगी तो कंट्रोल रूम को सीधे अपराध की सूचना मिल जाएगी