Home Una Special बारिश में ऊना जलमग्न दफ्तरों और दुकानों में घुसा पानी…

बारिश में ऊना जलमग्न दफ्तरों और दुकानों में घुसा पानी…

38
0
SHARE

ऊना। जिले में हुई भारी बारिश से जिला मुख्यालय स्थित डीसी आवास, मिनी सचिवालय और फ्रेंड्स कॉलोनी में पानी भर आया। एसपी ऑफिस में दो से तीन फुट तक पानी भर गया । इस कारण कुर्सियां और अन्य फर्नीचर तैरने लगा। इसके अलावा यहां स्थित अन्य कार्यालयों में भी पानी और कीचड़ घुस गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पूरा प्रशासनिक परिसर तालाब में तबदील हो गया। वहीं, शहर के साथ लगती फ्रेंड्स कॉलोनी के घरों में रिहायशी मकानों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वहीं, स्वां नदी के किनारे झुग्गियों में बसे प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां बह गईं है। स्वां नदी का जलस्तर अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जिला के कई संपर्क मार्ग ल्हासे गिरने से बाधित हैं। हरोली के लोअर बढ़ेड़ा मेें खड्ड का बांध टूटने से एक बाइक तेज बहाव में बह गई। वहीं, लोगों ने अपनी जान मुश्किल से बचाई। वहीं, जिला मुख्यालय समेत अन्य गांवों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। जिला में कई जगह पानी के बहाव से सड़क संपर्क मार्ग टूट गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ है। बंगाणा के हरिनगर में ल्हासा गिरने से ऊना-हमीरपुर सुपर हाईवे करीब दो घंटे तक बंद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here