एक जिंदगी अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौधे रोपे गए। ए ब्लू स्काई एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने 300 से ज्यादा पौधे रोपे। हनुमानगंज थाने एवं हनुमानगंज पुलिस कॉलोनी के पार्क में भी छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। इस एक पेड़ एक जिंदगी अभियान में वंडर सीमेंट सहयोगी है।
ए ब्लू स्काई एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पिपलिया केशो गांव में पौधरोपण किया। संस्था के सदस्यों ने इस दौरान 300 से ज्यादा फलदार व छायादार पौधे रोपे। इस अवसर पर यहां संस्था की अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, अजय खेर, डीएस बघेल आदि सदस्यों ने पौधरोपण किया।
पुलिस थाना हनुमानगंज एवं पुलिस कॉलोनी हनुमानगंज के पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक संजय दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक जयवीर सिंह सेंगर, सत्येंद्र चौबे, मोहन सिसोदिया, अजीत सिंह बघेल, राकेश शुक्ला एवं आरक्षक कृपा शंकर गौतम, अशोक दामले, सुनील तिवारी, सौरभ सिंह राजावत, जयदीप रघुवंशी, पवन तिवारी, मोहम्मद आरिफ, गजेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह चंदेल और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पौधरोपण किया