प्रदेश में अब तक 475.6 मिमी बारिश हाे चुकी है। यह सामान्य बारिश 479.4 िममी से 1 फीसदी कम है। भाेपाल में अब तक 808.3 मिमी पानी बरस चुका है। यह सामान्य बारिश 501.9 से 61 प्रतिशत ज्यादा है। दस दिन के अंतराल के बाद प्रदेश में बारिश का यह दाैर 26 जुलाई से शुरू हुअा था। तब से अब तक ज्यादातर हिस्साें में बारिश का सिलसिला जारी है। अाठ जिलाें काे छाेड़कर सभी जगह सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हाे चुकी है। सीधी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां अब तक 55 फीसदी कम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश भाेपाल में ही हुई है। पूर्वी हिस्से के जिले ज्यादा प्रभावित हैं। पश्चिमी हिस्से में एक भी जिला एेसा नहीं है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई।
शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, धार, इंदाैर, रतलाम अाैर राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण बुधवार से बारिश का एक दाैर अाैर अाने का अनुमान है।
बड़वानी राजघाट स्थित नर्मदा का जलस्तर रविवार को 125 मीटर पर पहुंचा। सीजन में पहली बार नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान (123.280) मीटर के पार पहुंचा है। रविवार शाम 5.30 बजे प्रशासन ने राजघाट पुल से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश हाे चुकी है। इस बार पिछले साल से बेहतर स्थिति है। पिछले साल अब तक सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। फल अनुसंधान केंद्र के चीफ साइंटिस्ट डाॅ. एमएस परिहार का कहना है कि जमीन में पर्याप्त नमी हाे चुकी है। यह खरीफ के लिए फायदा है। जहां ज्यादा बारिश है, वहां पाैधे गलने लगे हैं।
ये नदियां उफनीं-प्रदेश में बारिश के दौरान बेतवा, नेवज, पार्वती, कालीसिंध, अजनार में उफान रहा।
प्रदेश के इन अाठ जिलाें में सामान्य से कम बारिश
जिला अब तक हाेनी थी कितनी कम छिंदवाड़ा 333.3 530.8 37%
बालघाट 471.2 710.2 34%
छतरपुर 344.7 453.0 24%
पन्ना 350.1 530.1 34%
शहडाेल 294 487.1 40%
सीधी 219.2 490.4 55%
सिवनी 433.8 563.5 23%
कटनी 407.0 513.6 21%
सबसे ज्यादा इन जिलाें में
जिला अब तक हाेनी थी कितनी ज्यादा
भाेपाल 808.3 501.9 61%
मंदसाैर 605.8 400.3 51%
नीमच 548.1 371.8 47%
रतलाम 655.2 452.0 45%
शाजापुर 643.7 443.3 45%
सीहाेर 709.2 520.2 36%
खंडवा 547.6 405.1 35%