कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारियों के बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को डकवर्थ लुइस नियम से 59 रनों से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 279 रन बनाए. इसके जवाब में मेज़बान टीम वेस्टइंडीज़ 42 ओवरों में महज़ 210 रन बनाकर वापस चलती बनी.
भारत से मिले 279 रनों के जवाब में खेलने उतरे विंडीज़ बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी. उनके ओपनर क्रिस गेल और ईवान लुइस ने शुरुआती 11 ओवरों में 45 रन जोड़े लेकिन इसके बाद अपना ऐतिहासिक 300वां वनडे खेल रहे क्रिस गेल भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि 11 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले गेल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो अब वनडे क्रिकेट में अपने वतन के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा.
गेल के बाद शाई होप सिर्फ छह रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने पहले शिमरन हेटमायर (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की और इसके बाद निकोलेस पूरन के साथ 56 रनों की साझेदारी की. इन दोनों साझेदारियों को कुलदीप यादव ने तोड़ा.
कुलदीप ने पहले हेटमायर को 92 के कुल स्कोर पर आउट किया और फिर लुइस को 148 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. लुइस ने 80 गेंदों पर आठ चौके एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.भुवनेश्वर ने पूरन को 179 के कुल स्कोर पर आउट किया और फिर इसी स्कोर पर रोस्टन चेज को पेवलियन भेज विंडीज की हार तय कर दी. पूरन ने 52 गेंदों पर 42 रन बनाए. चेज ने 18 रनों का योगदान दिया.
एक रन बाद रवींद्र जडेजा ने कार्लोस ब्रैथवेट (0) को भी पवेलियन भेज भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. दो रन बाद भुवनेश्वर ने केमार रोच को आउट कर मेजबान टीम का आठवां विकेट गिराया. मोहम्मद शमी ने शेल्डन कॉटरेल (17) और ओशाने थॉमस (0) को आउट कर भारत को जीत दिलाई. दूसरे छोर पर कप्तान जेसन होल्डर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले, कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक(120 रन) और श्रेयस अय्यर(71 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 279 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.
इस मुकाबले में भारत की ओपनिंग जोड़ी असफल साबित हुई. पहले पारी के पहले ओवर में ही शिखर धवन महज़ 2 रन बनाकर वापस पवेलियन की तरफ लौट गए. उन्होंने कॉटरेल ने एलबीडबल्यू आउट किया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्कोर 76 रनों तक पहुंचाया. हालांकि रोहित अब तक भी असहज नज़र आ रहे थे. लेकिन 34 गेंदों पर 18 रन बनाने के बाद वो चेज़ की गेंद पर पूरन को कैच दे बैठे.
76 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद कप्तान कोहली का साथ देने आए युवा रिषभ पंत. लेकिन वो एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 20 रन के स्कोर वो ब्रैथवेट की गेंद पर बोल्ड होकर चल दिया. अब तक टीम इंडिया का स्कोर 22.2 ओवर में 101 रनों तक ही पहुंचा था. जबकि उसने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 125 रनों की ऐसी साझेदारी की कि टीम इंडिया को पटरी पर लौटा दिया. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 42वां शतक पूरा किया. साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर भी बन गए. लेकिन 226 के स्कोर पर आते ही कप्तान कोहली ब्रैथवेट की गेंद पर कैच देकर आउट हो गए. विराट ने 125 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली.
42वें ओवर में कोहली के विकेट के बाद श्रेयस अय्यर एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने भी इस पारी में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 250 के स्कोर पर आते ही वो भी होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. अय्यर ने 68 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए. अय्यर के आउट होते ही केदार जाधव भी 16 रन बनाकर रन-आउट हो गए. और आखिर में रविन्द्र जडेजा के नाबाद 16 रनों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने ये लक्ष्य रखा था.