रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग में आज ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा को लेकर बड़ा एलान किया गया है. देश भर में ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा 5 सितंबर 2019 से लॉन्च होंगी. जिसमें ग्राहक अब रिलीज वाले दिन ही घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्म देख सकेंगे. जियो ने इस सर्विस का नाम ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ रखा है. इतना ही नहीं ‘जियो गीगा फाइबर’ से मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, लाइव गेमिंग और स्मार्ट होम सॉल्यूशन जैसी सुविधा भी मिलेंगी.
‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा में ‘फॉर एवर प्लान’ चुनने वाले वाले ग्राहकों 4k टीवी और 4k सेटटॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस सर्विस में ग्राहकों को अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन एंटरटेंमेंट की सुविधा दी जाएगी. इसके अंतर्गत यूज़र को 100 GBPS तक की तेज ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी.
जियो गीगा फाइबर’ सेवा के प्लान्स 700 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा है कि 5 सितंबर से ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा की कीमतों का पूरा ब्योरा jio.com पर मिलेगा. साथ ही जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा.
मुकेश अंबानी ने कहा है कि देश में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए रिलायंस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ दीर्घकालिक गठबंधन किया है. इसके तहत देशभर में नए क्लाउड डाटा केंद्र खोले जाएंगे मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल घर बैठे फ्री वॉइस कनेक्टिविटी कम दाम में इंटरनेशनल कॉलिंग अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन एंटरटेंमेंट ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ मूवी लाइव गेमिंग स्मार्ट होम सॉल्यूशन मूवीज़, शो एंड स्पोर्टस 100 MBPS से 1 GBPS स्पीड तक की सुविधा