मध्य प्रदेश के भोपाल में बिजली विभाग के अनियमित कर्मचारियों ने रविवार को नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में बिजली विभाग में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी सुबह भोपाल के चिनार पार्क में जमा हुए. कर्मचारी जब अपनी मांगों को लेकर चिनार पार्क से रैली निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान उनकी पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसा दी. पुलिस की कार्रवाई से कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इन कर्मचारियों का आरोप है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वचन-पत्र जारी किया था, उसमें उन्हें नियमित किए जाने का वादा किया गया था लेकिन सरकार को बने आठ माह हो गए हैं, मगर उनका नियमितीकरण नहीं हुआ. कथित तौर पर राज्य के बिजली विभाग में 40 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी हैं.