बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘मिशन मंगल रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले ही दिन सिनेमाहॉल में खूब धमाल मचाया. 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल ने अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘मिशन मंगल’ ने पहले दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए 27 से 28 करोड़ रुपए कमाए हैं. इससे पहले भी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ के जरिए 15 अगस्त पर धमाका किया था, लेकिन ‘मिशन मंगल’ ने ओपनिंग के मामले में ‘गोल्ड’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने मुंबई और मैसूर जैसे शहरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां एक तरफ मुंबई में इस फिल्म ने 9 करोड़ से भी अधिक का कलैक्शन किया तो वहीं मैसूर में फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की. कमाई के अलावा फिल्म ने समीक्षकों का भी दिल जीत लिया. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म साल 2019 की जबरदस्त मूवी में से एक है.
बता दें कि ‘मंगलयान’ की सफलता के पीछे का इतिहास जानने और नई कहानी देखने के लिए ‘मिशन मंगल फिल्म जरूर देखी जा सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाया है. इतना ही नहीं, हर बार की तरफ इस बार भी अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.