Home राष्ट्रीय PM मोदी के 3 संकल्पों के मुरीद हुए पी चिदंबरम कहा- आशा...

PM मोदी के 3 संकल्पों के मुरीद हुए पी चिदंबरम कहा- आशा करता हूं उनके अधिकारियों ने भी बयान सुना होगा…

55
0
SHARE

अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को सराहा. उन्होंने कहा कि छोटा परिवार, प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम और वेल्थ क्रिएटर्स वाले बयान का स्वागत करना चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई तीनों घोषणाओं का हम सभी को स्वागत करना चाहिए – छोटा परिवार रखना देशभक्ति वाला कर्तव्य है, संपत्ति सृजित करने वालों का सम्मान करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करे.” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि इन तीनों बातों में से वित्त मंत्री और उनके कर अधिकारियों और जांचकर्ताओं की टीम ने प्रधानमंत्री के दूसरे उद्बोधन को जोर से और स्पष्ट रूप से सुना होगा.”

 जनसंख्या विस्फोट और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संदर्भ में चिदंबरम ने कहा, “पहली और तीसरी उद्घोषणाएं लोगों के मूवमेंट का जरूर हिस्सा बननी चाहिए. सैकड़ों समर्पित स्वयंसेवक संगठन हैं जो स्थानीय स्तरों पर इन अभियानों की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं लाल किले की प्राचीर से मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण के एक दिन बाद चिदंबरम की यह टिप्पणी सामने आई है. मोदी ने कहा था कि जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कई समस्याएं पैदा करेगा.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था, “लेकिन जनता का एक जागरूक तबका है, जो एक बच्चे को दुनिया में लाने से पहले सोचता है कि क्या वे बच्चे के साथ न्याय कर सकते हैं, क्या उन्हें वह सब दे सकते हैं जो बच्चा चाहता है या चाहती है. जिनका एक छोटा परिवार है, वह भी एक तरह से अपनी देशभक्ति व्यक्त करते हैं. आइए उनसे सीखते हैं. सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में उद्योग जगत की भूमिका के महत्व का जिक्र करते हुए कहा ‘‘संपत्ति सृजित करने वाले लोग देश की पूंजी हैं, उन्हें संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.’’ सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के उन्मूलन के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here