अधिकारियों को सूचना दिए बगैर पिस्टल समेत संदेही को पकड़ने गए क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। सिपाही की ओर से की गई शिकायत के आधार पर कमला नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अधिकारियों को बिना बताए जाने पर संदेहास्पद आचरण के चलते दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर उनकी प्राथमिक जांच शुरू हो गई है।
सिपाही सुभाष गुर्जर और अनिल जाट क्राइम ब्रांच में पदस्थ हैं। दोनों सिपाही अधिकारियों को सूचित किए बिना पिस्टल लेकर रविवार को भदभदा डैम के पास एक संदेही को पकड़ने घूम रहे थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिला। रात करीब नौ बजे उन्होंने शराब पी। तभी वहां पर चार लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। इसके चलते दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी गई। घटना के बाद दोनों सिपाही कमला नगर थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर, मारपीट की खबर लगते ही क्राइम ब्रांच के एएसपी क्राइम निश्चल झारिया ने उनके वहां पहुंचने का कारण पूछा, लेकिन सिपाहियों ने किसी अधिकारी को पिस्टल के बारे में नहीं बताया था। इस पर एएसपी ने दोनों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया। साथ ही उनके संदेहास्पद आचरण के चलते प्राथमिक जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।