Home राष्ट्रीय UPA के शासनकाल में एयर इंडिया के लिए 111 विमानों के सौदे...

UPA के शासनकाल में एयर इंडिया के लिए 111 विमानों के सौदे में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को ED का समन….

47
0
SHARE

UPA के शासनकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए किए गए 111 विमानों के सौदे के सिलसिले में कांग्रेस नेता तथा पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को जांच एजेंसी ने शुक्रवार को पेश होने के लिए समन भेजा है. बता दें कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विवादास्पद विलय समेत यूपीए सरकार के दौरान के कम से कम 4 सौदों में अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. यह मामले अक्टूबर 2018 में दर्ज हुए थे.

आरोप है कि विदेशी विमान विनिर्माण कंपनियों को फायदा पहुंचाने के वास्ते सरकारी कंपनियों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के 111 विमान खरीदे गए थे. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था, ‘ऐसी खरीददारी से पहले से ही संकट से गुजर रही सरकारी विमानन कंपनी को कथित वित्तीय नुकसान हुआ.’ CAG ने 2011 में सरकार के 2006 में करीब 70,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के लिए एयरबस और बोइंग से 111 विमान खरीदने के फैसले के औचित्य पर सवाल उठाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here