Home Bhopal Special भेल कर्मचारियों के पीपी बोनस की घोषणा, 22500 से 26500 तक ग्रेड...

भेल कर्मचारियों के पीपी बोनस की घोषणा, 22500 से 26500 तक ग्रेड के अनुसार मिलेगा..

78
0
SHARE

भेल कर्मचारियों के लिए प्लांट परफार्मेंस (पीपी) बोनस की घोषणा बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ज्वाइंट कमेटी की बैठक में प्रबंधन ने की। कर्मचारियों को यह बोनस ग्रेड के अनुसार 22500 रुपए से लेकर 26500 रुपए तक मिलेगा। पीपी बोनस हर साल मई या जून माह में मिल जाता था। 3 माह देर से इसकी घोषणा होने के बाद भी राशि इस माह के वेतन के साथ नहीं मिलेगी। प्रबंधन ने सितंबर माह के वेतन के साथ इस बोनस की राशि देने की बात कही। कर्मचारी संगठनों ने तारीख को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि इससे दीपावली के बोनस को लेकर देर हो सकती है।

ज्वाइंट कमेटी की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार ग्रेड ए1, बी1 व ए2 से बी2 को 22500 रुपए, ए 3, बी 3 से ए 6, बी 6 तक को 24000 रुपए, ए 7, बी 7 से ए 9, बी 9 तक 24500 रुपए, ए10, बी10 से ए12, बी12 तक के ग्रेड को 26500 रुपए बोनस मिलेगा।इंटक के राजेश शुक्ला के अनुसार प्रबंधन द्वारा विपरीत परिस्थतियों के बाद भी बोनस की राशि ठीक दी गई है। यह बोनस मई या जून माह में समय पर मिलना था। ऑल इंडिया भेल कर्मचारी यूनियन के आशीष सोनी के अनुसार उनकी यूनियन ने बैठक में अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ रुपए का बीमा करने की भी मांग रखी थी।

बीएमएस के सतेंद्र कुमार के अनुसार बोनस की राशि ठीक है, लेकिन दीपावली बोनस के लिए ज्वाइंट कमेटी की बैठक जल्दी बुलाए प्रबंधन। पीपी बोनस की तरह इसमें प्रबंधन को देर नहीं करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here