राजधानी में अब तक 120.12 सेमी बारिश हाे चुकी है। इससे पहले 2013 में 126.34 अाैर 2016 में 146.41 सेमी बारिश हुई थी। इस बार भदभदा डैम के जरिए बड़े तालाब से अब तक 1481 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी बहाया जा चुका है। पिछले साल पूरे सीजन में तालाब में 1400 एमसीएफटी पानी भर सका था। रविवार शाम काे भी भदभदा के तीन गेट खुले। 1481 एमसीएफटी पानी तालाब की कुल क्षमता का एक तिहाई है। फुल टैंक हाेने पर 6 लाख लाेगाें के लिए सालभर का पानी। एेसे में 1400 एमसीएफटी से 2 लाख लाेगाें की जरूरत पूरी।
वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि साेमवार काे भी बारिश हाेने और मंगलवार काे थाेड़ी राहत का अनुमान है। 28 से बारिश का एक दाैर अाैर अाने का अनुमान है।मानसून से पहले बड़े तालाब में 300 एमसीएफटी पानी था। फुल टैंक 3600 एमसीएफटी पानी हाेता है। 3300 एमसीएफटी जुलाई में अा गया। इसके बाद अब तक तालाब से 1481 एमसीएफटी पानी निकाला जा चुका है। यानी बड़े तालाब में अब तक 4781 एमसीएफटी पानी अा चुका है।