पर्यटन स्थल हनुवंतिया में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा फौजी के भाई को पीटने और एक आंख फोड़ने की घटना के बाद सरकार एक्शन मेंं आई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला प्रशासन को जांच के निर्देश देते हुए फौजी से कहा है कि आप चिंता न करें, आपके परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
कश्मीर पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात जवान अमितसिंह के छोटे भाई अतुल सिंह व परिजन के साथ पर्यटन स्थल हनुवंतिया में सुरक्षा गार्ड व मोटरबोट कर्मचारियों ने मारपीट कर अतुलसिंह की एक आंख फोड़ दी। मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज अमित सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर मध्य प्रदेश सरकार से परिवार और भाई के साथ न्याय की गुहार लगाई थी। साथ ही अमित सिंह ने यह भी लिखा था कि मेरे भाई के साथ न्याय करें, मजबूर न करें एक नया पान सिंह तोमर बनने के लिए मुझे बंदूक चलाने की ट्रेनिंग नहीं लेना पड़ेगी।
अमित के दर्द को दैनिक भास्कर ने 24 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित किया। बात सीएम कमलनाथ तक पहुंचने के बाद उन्होंने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अमित सिंह से कहा है कि आप चिंता न करें। प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देना सरकार का प्रथम कर्तव्य है। किसी के साथ भी मेरी सरकार में अन्याय नहीं होगा और ना अन्याय को किसी भी प्रकार का संरक्षण मिलेगा। सीएम के आश्वासन के बाद कश्मीर में तैनात अमित सिंह ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार माना है।