हिमाचल के मंडी जिला के नागचला पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना प्रस्तावित है। इसके लिए 3490-33-20 बीघा भूमि चिह्नित की गई है। इसमें से 3160-18-04 बीघा भूमि निजी और 330-15-16 बीघा भूमि सरकारी है। सोमवार को नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थिति स्पष्ट की।
मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली ने स्थल निरीक्षण कर नागचला को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे की स्थापना के लिए पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर उपयुक्त पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर भारत सरकार के साथ आगामी कार्यवाही को लेकर विचार विमर्श सतत जारी है।