स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में 256 स्टाफ नर्सों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें से सबसे अधिक 106 स्टाफ नर्सें आईजीएमसी शिमला में तैनात की गई हैं।10 नर्सों को कमला नेहरू अस्पताल शिमला, 14 को चंबा मेडिकल कॉलेज, 25 को हमीरपुर, 40 से अधिक टांडा मेडिकल कॉलेज व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में ज्वाइनिंग के बाद सेवाएं देंगी। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
इसके अलावा खाली पदों के लिए पांच व छह सितंबर को परिमहल में दोबारा काउंसलिंग होगी। बता दें कि बीते जुलाई माह के दौरान बैच वाइज भर्ती को लेकर काउंसलिंग रखी गई थी। इसमें स्टाफ नर्सों के पदों की काउंसलिंग को लेकर सैकड़ों की तादाद में पहुंची थीं। गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से भर्ती का रिजल्ट घोषित किया था। अब आईजीएमसी में सबसे लंबे समय से चल रहे खाली पदों को भरा गया। ऐसे में प्रदेश के अस्पताल में स्टाफ की कमी से आ रही परेशानी भी कुछ हद तक हल हो पाएंगी