नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विस परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से 1700 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए न तो सीएम मौके पर गए और न ही मंत्रियों ने जाने की जहमत उठाई। इस मामले पर विधायक जगत सिंह नेगी, नंद लाल ठाकुर और मोहन लाल ब्राक्टा सदन में नियम 67 के तहत चर्चा चाह रहे थे ताकि वस्तुस्थिति सामने आ सके।
मानसून सत्र का आखिरी दिन होने के कारण विपक्ष इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा चाह रहा था परंतु उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया। इस विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 700 सड़कें बंद हैं और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय मदद भी ली जानी है।