Home मध्य प्रदेश पन्ना टाईगर रिजर्व के समीप हाईवे पर नजर आया बाघ, वन विभाग...

पन्ना टाईगर रिजर्व के समीप हाईवे पर नजर आया बाघ, वन विभाग ने कहा- सतर्क रहे लोग…

39
0
SHARE

भारी बारिश के चलते पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघ आए दिन सड़क और गांवों के नजदीक देखे जा रहे हैं। सोमवार शाम नेशऩल हाइवे के समीप पांडव फॉल पर एक बाघ राहगीरों को नजर आया। बाघ करीब एक घंटे तक सड़क किनारे बैठा रहा। पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है।

बीते दिनों एक बाघ ने सड़क किनारे घास खा रही गाय का शिकार किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार शाम सड़क किनारे दिखा बाघ वहीं बाघ है जिसने गाय का शिकार किया था। बाघ के गांव और सड़क के आस-पास हो रहे मूवमेंट के चलते ग्रामीणों दहशत में हैं। इधर, वन विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि ग्रामीण अकेले सड़क पर नहीं निकले और न ही मवेशी लेकर जंगल में जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here