भारी बारिश के चलते पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघ आए दिन सड़क और गांवों के नजदीक देखे जा रहे हैं। सोमवार शाम नेशऩल हाइवे के समीप पांडव फॉल पर एक बाघ राहगीरों को नजर आया। बाघ करीब एक घंटे तक सड़क किनारे बैठा रहा। पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बीते दिनों एक बाघ ने सड़क किनारे घास खा रही गाय का शिकार किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार शाम सड़क किनारे दिखा बाघ वहीं बाघ है जिसने गाय का शिकार किया था। बाघ के गांव और सड़क के आस-पास हो रहे मूवमेंट के चलते ग्रामीणों दहशत में हैं। इधर, वन विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि ग्रामीण अकेले सड़क पर नहीं निकले और न ही मवेशी लेकर जंगल में जाएं।