ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग जिला ऊना के लिए पुरुष आरक्षी, महिला आरक्षी और आरक्षी चालक के पद भरे जा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले उतीर्ण कर ली है, उनकी लिखित परीक्षा 8 सितंबर को केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट पंडोगा में दोपहर 12 से एक बजे तक होगी।
लिखित परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए एडमिट कार्ड क्रम संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र में 8 सितंबर को सुबह आठ बजे आवंटित करना आरंभ कर दिए जाएंगे। परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटॉप, कैमरा, बैग और अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण को ले जाने की सख्त मनाही है।
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा वीडियोग्राफी से परिपूर्ण होगी।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरा और बरामदे में बैठने के स्थान पर रोल नंबर दर्शाए गये हैं। इससे प्रत्येक अभ्यर्थी आंसरशीट पर सही रोल नंबर भर सकेंगे। अभ्यर्थी को ओएमआर शीट और आंसर शीट पर रोल नंबर गलत भरने की सूरत में अयोग्य घोषित किया जा सकता है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपने दो नवीनतम रंगीन फोटो, कार्ड बोर्ड, नीला या काला बाल पेन और पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और वोटर कार्ड सहित 8 सितंबर को समय सुबह आठ बजे केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट पंडोगा जिला ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।