Home स्पोर्ट्स टीचर्स डे पर सचिन ने कुछ इस अंदाज में अपने गुरू को...

टीचर्स डे पर सचिन ने कुछ इस अंदाज में अपने गुरू को किया याद…

59
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और उनके कोच रमाकांत आरचेकर को आज भी एक ऐसे गुरू- शिष्य के रूप में याद किया जाता है जिसकी मिसाल आज भी दुनिया देती है. गुरूवार को टीचर्स डे पर मास्टर ब्लास्टर ने अपने गुरू को याद करते हुए एक ट्वीट किया और साथ में तस्वीर भी शेयर की.

ट्वीट में तेंदुलकर ने लिखा कि, ” गुरू हमें न सिर्फ शिक्षा देते हैं बल्कि हमें महत्तव भी सिखाते हैं. आरचरेकर सर ने मुझे हमेशा सीधे खेलना सिखाया चाहे वो ऑन हो या ऑफ फील्ड.”

1989 में अपने डेब्यू के पहले सचिन को दो लोगों की काफी जरूरत थी एक उन्हें हमेशा सपोर्ट करने वाले उनके भाई अजीत और दूसरे कोच आचरेकर. बता दें कि बचपन में सचिन काफी शरारती थे लेकिन ये दो शख्स ऐसे थे जो सचिन को लाइन पर लेकर आए थे.रमाकांत आचरेकर की मृत्यु 87 साल की उम्र में 2 जनवरी 2019 को हो गई. तेंदुलकर ने इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. एक बयान में सचिन ने कहा कि अगर वो क्रिकेट जैसे स्वर्ग में हैं तो सिर्फ आचरेकर सर की बदौलत ही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here