Home खाना- खज़ाना बेसन की बर्फी भी आएगी बाप्पा को पसंद घर में बना कर...

बेसन की बर्फी भी आएगी बाप्पा को पसंद घर में बना कर लगाएं भोग..

48
0
SHARE

त्यौंहारों का सीजन शुरू हो गया है और कल देशभर में गणपति जी का त्यौंहार यानि गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. सभी बाप्पा को घर लाने की तयारी कर रहे हैं. इस दिन सभी नाचते गाते हुए गणपति जो लेकर आते हैं और उनकी सेवा करते हुए उन्हें भोग लगाते हैं. दस दिनों तक मनाया जाने वाले त्यौंहार पर आप हर दिन नई डिश का भोग लगा सकते हैं. तो ऐसे में आप घर पर ही ‘बेसन बर्फी’ बनाकर गणपति जी को प्रसन्न कर सकते हैं. आज हम इसी के रेसिपी आपको देने जा रहे हैं.

आवश्यक सामग्री

1 बेसन 2 कप
2 इलाइची का पावडर 1/2 छोटी चम्मच
3 पिस्ते लम्बे पतले स्लाइस कटे हुए 10-12
4 आलमंड/बादाम लम्बे पतले स्लाइस कटे हुए 10-12
5 पिसी हुई चीनी 1 कप
6 देसी घी 1 कप (ग्रीज़ करने के लिए)

बनाने की विधि

1 पिस्ता और बदाम के पतले स्लाइस काट लें.

2 एक नॉन स्टिक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें डालें बेसन और धीमी आँच पर, लगातार चलाते हुए, दस से पन्द्रह मिनट तक भूनें या जबतक बेसन का रंग बदलने लगे और महक आने लगे.

3 इलाइची पावडर, बदाम और पिस्तों के स्लाइस डालकर मिला लें. आँच से उतार लें और ठंडा होने दें.

4 फिर पीसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

5 एक ट्रे पर थोड़ा घी लगाएँ, उसपर बेसन का मिश्रण डालकर समान फैला दें.

6 ठंडा होने दें फिर चौकोर या डायमन्ड आकार के टुकड़े काटें और परोसें.

7 इन्हें एयरटाइट कन्टेनर में रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here