Home राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन झारखंड BJP नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ...

शिखर सम्मेलन झारखंड BJP नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ की सीधी टक्कर..

39
0
SHARE

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर में लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है. शांति स्थापित करने का ये तरीका नहीं है कि आप हर घर पर पहरा लगा दें. कश्मीरियों को बचाना भी सरकार का फर्ज है कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि नए ट्रैफिक नियमों से लोग काफी परेशान है और उनमें भय है. लोगों को जागरुक नहीं किया गया. ये कानून सही नहीं है. इसमें बदलाव करने की जरूरत है.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि गांधी परिवार कभी भी पार्टी नहीं बनता है. पार्टी के हर इंसान के मन में ये रहता है कि हमें वहां से इंसाफ मिलेगा. राहुल गांधी को इमोशनल होकर इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. आने वाले वक्त में ईवीएम को लेकर भी खुलासे होंगे. कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि बीजेपी का उदय मोदी फैक्टर है. हमने बीजेपी की तरह राजनीति नहीं की है. राहुल गांधी को भावुक होकर पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. तीन महीने अध्यक्ष न रहने से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है. पार्टी फिलहास मुश्किल दौर से गुजर रही है. लोकसभा चुनाव में हार के पीछे ईवीएम थी.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ध्रुवीकरण की वजह से चुनाव जीतती है. ध्रुवीकरण समाज के लिए ठीक नहीं है. समाज डर से चलता है. कांग्रेस हमेशा मुद्दों की राजनीति करती है.कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा- ‘’झारखंड की बदहाली के लिए BJP सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी झारखंड बनाने के खिलाफ थी. कांग्रेस की वजह से ही झारखंड बना था. कांग्रेस ने झारखंड में मुद्दों पर चुनाव लड़ा है.’ सीएम रघुबर दास ने कहा, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे. राज्य में विकास के लिए युद्धस्तर पर काम हुआ है. मैंने हर दिन जनता से सीधा संवाद किया है. इस बार हर सीट पर विरोधियों की जमानत जब्त होगी.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर सीएम रघुबर दास ने कहा, 5 अगस्त को देश अखंड भारत बना. ये एक एतिहासिक कदम था. एनआरसी को लेकर उन्होंने कहा कि हम झारखंड में भी एनआरसी लागू करने की मांग करेंगे. सीएम रघुबर दास ने कहा, हमारी सरकार में आदिवासियों के जीवन में बदलाव आया है. कांग्रेस और जेएमएम ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है. जिन्होंने गरीबों का खून चूसा है, उन्हें हिसाब देना होगा.सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक है. भीड़ की हिंसा पर उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने की जरूरत है. यहां मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बना है. हिंसा को लेकर समाज को भी सोचना चाहिए.’’

सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’आज दुनिया में मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है. हमें मोदी जी के नेतृत्व में राज्य से गरीबी को हटाना है. गरीबों के उत्थान तक हमें चलते रहना है. सत्ता और राजनीति सेवा का माध्यम हैसीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’हम राज्य में इस बार 81 सीटों में से 81 सीटें जीतेंगे. मेरे लिए सीएम पद जरूरी नहीं बल्कि जनता की सेवा करना अहम है. राज्य में पार्टी अगर किसी और को मुख्यमंत्री बनाएगी तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. मैं कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा.’’ सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’हम बदले की भावना से काम नहीं करते. हम जनता के विकास पर ध्यान देते हैं. सोरेन परिवार ने राज्य में सिर्फ घोटाले किए हैं. जिन्होंने गरीबों का खून चूसा है उन्हें हिसाब देना होगा. हम राज्य में जमीन घोटाले के आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे.

सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’पिछली सरकारों ने गरीबों का जो खून चूसा था, वह जनता को वापस करना होगा. राज्य की जनता ने विपक्ष को विपक्ष नहीं समझा. विपक्ष जनता के बीच दुष्प्रचार कर रहा है. हमारी सरकार ने इतना विकास किया है कि शहर के साथ-साथ अब गांव में भी स्टीट लाईट लग चुकी हैं.’’ सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’राज्य से बेरोजगारी कैसे समाप्त हो, इसको लेकर हम पॉलिसी बना रहे हैं. इसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा. न जातिवाद चलेगी, न सांप्रदायवाद चलेगा, बल्कि सिर्फ विकास होगा. सीएम रघुबर दास ने कहा, ‘’साल 2014 में राजनीतिक अस्थिरता का दौर था. हमारी सरकार आई तो मोदी जी के नेतृत्व में हमने किसानों की चिंता की और लोगों के लिए एग्रिकल्चर और हेल्थ समेत खई सैक्टर में काम किया. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया.” पिछली सरकार ने किसानों को कर्दजदार बनाया और हमने कर्ज उतारा. झारखंड अमीर राज्य है लेकिन लोग गरीब है. हम झारखंड के संसाधनों से गरीबों का विकास करेंगे.’

शिखर सम्मेलन झारखंड शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में से राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा है कि हमने अटल जी के सपने को पूरा किया है. हमने एग्रिकल्चर हो या टूरिज्म हर क्षेत्र में काम किया. सरकार नारे से नहीं नियत से चलती है. हमने पिछले साढ़े चार साल में कई नीतियां बनाई, जिससे लोगों को लाभ हुआ. गरीबी को खत्म करना हमारा लक्ष्य है. मोदी सरकार-2 के बाद देश में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा चुनावों के एलान से ठीक पहले चुनावी राज्य झारखंड पर विशेष चर्चा के लिए एबीपी न्यूज अपना खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ लेकर आया है. इस कार्यक्रम में झारखंड की राजनीति के बड़े चेहरे सीएम रघुवर दास और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और जयंत सिन्हा शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के गौरव वल्लभ आमने-सामने होंगे. इसके साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री सीपी सिंह का जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य से सामना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here