बिहार एनडीए में सीएम पद को लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है. भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति करने की नसीहत दे दी है. इससे प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. अपने आवास पर सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ. पासवान ने कहा कि बिहार की सत्ता को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हवाले कर देना चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली की राजनीति करनी चाहिए.
साथ ही संजय पासवान ने कहा, ‘नीतीश कुमार के काम पर पूरा भरोसा है. लेकिन बिहार में उन्हें 15 साल हो गए, इस बार हमारे डिप्टी सीएम को पूरा मौका मिलना चाहिए. हम प्रमुख मुद्दों पर काम करेंगे और बिहार की जनता हमें जिताएगी.’वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘हमें पासवान जी से सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है. नीतीश जी के काम को सब जानते हैं. वह बिहार का एक बड़ा चेहरा हैं. पासवान जी का ये मोदी मॉडल 2015 में कहा चला गया था.’ राष्ट्रीय जनता दल भी इसके बीच में आ गया है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘जो पासवान जी ने बोला है वो कई लोगों के मन की बात है. नीतीश कुमार जी कि क्या स्थिति है ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया है.’