Home हिमाचल प्रदेश शिमला में आज जुटेंगे हिमाचल के निवेशक CM भी रहेंगे मौजूद..

शिमला में आज जुटेंगे हिमाचल के निवेशक CM भी रहेंगे मौजूद..

38
0
SHARE

हिमाचल के निवेशक आज  शिमला में जुटें हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पीटरहॉफ शिमला में मिनी कानक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, शिक्षा और दुग्ध आधारित उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए यह मिनी कॉनक्लेव आयोजित किया जा रहा है।

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में नवंबर के शुरू में होने वाली इन्वेस्टर मीट से पहले शिमला में मिनी कानक्लेव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश के निवेशकों को शिमला आमंत्रित किया गया है।

प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, शिक्षा और दुग्ध आधारित उद्योगों में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के निवेशकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। निवेशकों के सामने उद्योग विभाग के अधिकारी उद्योग लगाने के लिए दी रही रियायतों को लेकर प्रस्तुति भी देंगे।

पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, बागवानी विभाग के अधिकारी भी निवेशकों को प्रदेश में निवेशक के लिए विशेष जानकारी देंगे। प्रदेश में निवेश के लिए सरकार क्या प्रोत्साहन कहां-कहां दे रही है। दुर्गम क्षेत्रों में निवेश का क्या फायदा सरकार देगी, यह जानकारी भी दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here