Home Una Special भारी बारिश में मक्की की फसल तबाह…

भारी बारिश में मक्की की फसल तबाह…

66
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मक्की की फसल तबाह हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन से सड़कें बाधित हो गई हैं। चंबा जिले के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे सहित आधा दर्जन मार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बाधित हो गए हैं। रजेरा के पास भारी भूस्खलन हुआ। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।एनएच की मशीनरी ने मौके पर बंद पड़े मार्ग को बहाल किया। सड़कें बाधित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऊना जिले के जोल क्षेत्र में तूफान से मक्की की फसल तबाह हो गई है।

टाहलीवाल में आसमानी बिजली गिरने से पांच ट्रांसफार्मर जल गए। कई घंटे बिजली गुल रही। दुकानों में शॉट सर्किट से ट्यूब समेत अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। हमीरपुर में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। नादौन में दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कई जगह बिजली भी गुल रही। किसानों से सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। कुल्लू जिले में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। यहां बारिश के होने के कारण सेब बगीचों में तुड़ान का कार्य भी देरी से शुरू हुआ। मौसम में ठंडक के बाद अब मनाली व लाहौल के पहाड़ों में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here