मौजूदा दौर में बियर्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ा है लेकिन कई पुरुष आज भी क्लीन शेव लुक पसंद करते हैं। क्लीव शेव अधिकतर पेशेवर लोगों और समाज के बीच रहने वाले लोगों के बीच प्रमुख रूप से दिखाई देती है, जो कि इसका प्रमुख कारण है। रोजाना थोड़ी देर शीशे के आगे खड़े होकर महज चंद मिनटों में दाढ़ी की झंझट और दुनिया भर के उत्पादों से छुटकारा पा सकते हैं। क्लीन शेव करने के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है। अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे आप क्लीन शेव के सहारे दूसरों को आकर्षित कर सकते हैं या फिर रोजाना शेव करने से ऐसा न लगें कि किसी ने आप पर हमला किया हो तो आप इन उपायों के सहारे रोजाना शेव कर सकते हैं।
रोजाना शेव करने में हालांकि आपका ज्यादा वक्त नहीं लगता है इसलिए जल्दबाजी बिल्कुल न करें। एक कलाकार की तरह आपको भी शेव शुरू करने से पहले आपको अपनी त्वचा को तैयार करने की जरूरत है। शेविंग से पहले करीब 30 सेकंड तक गर्म तौलिया से अपने चेहरे को भांप दें, जिससे आपके चेहरे के बाल नरम हो जाएंगे और आपके चेहरे के छिद्र खुल जाएंगे। इससे आपको अपने चेहरे पर ब्लेड चलाने में आसानी होगी और अनचाहे बाल आसानी से कट जाएंगे। जी हां, शेविंग के लिए जिम में एक्सरसाइज की तरह सही टेकनीक की जरूरत होती है। जिस दिशा में बाल बढ़ रहे है, उस दिशा में शेविंग करने से बहुत सारा दर्द कम होता क्योंकि इससे अंदर की ओर बढ़े हुए बालों के टूटने का खतरे कम होता है। इसलिए इसे याद रखने का तरीका है
कि आप अपने चेहरे के नीचे की ओर से शेविंग करें और फिर गले के ऊपर से शेविंग शुरू करें। शेविंग फोम धोने के बाद आपका काम खत्म नहीं होता। शेविंग के बाद होने वाली परेशानी से निपटने के लिए आपको अपनी त्वचा को आराम पहुंचाना चाहिए। इसलिए आपको शेविंग के बाद आफ्टर शेव क्रीम का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा को पोषण मिले और आपकी त्वचा हाइड्रेट रहे। चेहरे की खूबसूरती व चमक बनाये रखने के लिए दिए गए उपायों के सहायता से आप अपने चेहरे के खोये हुए ग्लो को वापस पा सकते है