Home मध्य प्रदेश सिंगल सिनेमा को कई स्क्रीन में बदलने प्रोत्साहित करेगी सरकार…

सिंगल सिनेमा को कई स्क्रीन में बदलने प्रोत्साहित करेगी सरकार…

42
0
SHARE

 मप्र सरकार ने निवेश को तेजी से बढ़ाने के लिए कई सेक्टरों पर एक साथ काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (फिक्की) के साथ मल्टीप्लेक्स व सिनेमा व्यवसाय से जुड़े उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि उनकी क्या योजना है? फिक्की के रूपरेखा बताने के बाद तय हुआ कि उद्योग विभाग मल्टीप्लेक्स के क्षेत्र में निवेश और सिंगल सिनेमा को कई स्क्रीन्स वाले सिनेमा में बदलने की नीति को जल्द अमल में लाएगी। इससे सर्विस सेक्टर के इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को बल मिलेगा।

सरकार इस क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों को प्रोत्साहन राशि दे सकती है, जो कम से कम पांच करोड़ रुपए तक होगी। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रोत्साहन का क्राइटेरिया इस बात पर तय होगा कि दो लाख से अधिक और इससे कम आबादी वाली जगह पर कैसा निवेश होता है। फिल्म सिटी के निर्माण, फिल्मों के बनाने और प्रदर्शन से जुड़े विषय को पर्यटन विकास अथवा जनसंपर्क विभाग को देखना होगा। लंबे समय बाद एेसा होगा कि सर्विस सेक्टर को उद्योग विभाग के साथ जोड़ा गया है। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. राजेश राजौरा ने बताया कि नीति का काम जारी है। कोशिश करेंगे कि मेग्निफिसेंट एमपी से पहले इसे निवेशकों के सामने रख दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here