Home Una Special ऊना ने जीती राज्यों की खेलों में ओवरऑल ट्रॉफी..

ऊना ने जीती राज्यों की खेलों में ओवरऑल ट्रॉफी..

39
0
SHARE

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में आयोजित अंडर-14 छात्राओं की 36वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी पर मेजबान ऊना ने कब्जा किया है,जबकि वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब भी ऊना के नाम रहा और शिमला उप-विजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन विजेता और मंडी जिला उप-विजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिमला विजेता और मेजबान ऊना उप-विजेता रहा। खो-खो में सोलन विजेता और मंडी उप-विजेता रहा। हॉकी में सिरमौर विजेता और ऊना उपविजेता रहा। जूडो प्रतियोगिता में शिमला विजेता और हमीरपुर उपविजेता रहा। हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर विजेता व मेजबान ऊना उपविजेता रहा। बास्केटबॉल में सिरमौर विजेता व बिलासपुर उपविजेता रहा। जबकि मार्च पास्ट में जिला शिमला विजेता व मंडी उपविजेता रहा। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मेजबान स्कूल सलोह के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ।

समापन अवसर भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ सहायक निदेशक प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर, जिला उपशिक्षा निदेशक संदीप गुप्ता, एडीपीओ ऊना रमन सहोड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य रूप चंद शर्मा, एडीपीओ एलीमेंट्री रमन सहोड़ एवं शारीरिक शिक्षक जगदीश राम ने की। कार्यक्रम में प्रो. राम ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर, जिला उपशिक्षा निदेशक एलीमेंट्री संदीप गुप्ता, प्रधानाचार्य रूप चंद शर्मा, एडीपीओ रमन सहोड़ ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर उनके सफल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों ने प्रदेश भर के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here