भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को शहीद भगतसिंह के जन्मदिवस के माैके पर साइलकि रैली निकाली। पेट्रोल और डीजल के बेतहाशा बढ़ाए दाम के विरोध में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक निकाली गई इस रैली में कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रदेश की इस सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।
भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने बताया कि शहीद भगतसिंह के जन्मदिवस पर शानिवार काे सुबह साढ़े 8 बजे राजमोहल्ला स्थित भगतसिंह प्रतिमा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए गए दामाें काे लेकर आक्राेश जताया। उन्हाेंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में इस दाैरान मूल्यवृद्धि की निंदा की और आम जनता के हित में साइकिल यात्रा निकालकर कमलनाथ की निक्कमी, नकारा और बहरी सरकार को जगाने के का प्रयास किया। सायकिल यात्रा राजमोहल्ला से शुरू होकर राजबाड़ा पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगतसिंह जिन्दाबाद-इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाए।